जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा दोस्त पोस्ती खाना में एक मजलिसे चेहलुम बराये इसाले सवाब मरहूमा नूरुलेंन बेगम बिन्ते-शेख अंसार हुसैन मरहूम का आयोजन बमुकाम इमाम बारगाह मीर सखावत हुसैन मरहूम ख़्वाजा दोस्त में किया गया है इस प्रोग्राम की नेजामत करेंगे ख़ातिबे अहले बैत मौलाना बेलाल हसनैन साहब करेंगे मजलिस का आगाज सोज़ख़्वानी से शुरू होगा जिसे अंजाम देंगे सैय्यद गौहर अली जैदी साहब व उनके हमनवा बाद ख़त्म सोजखानी पेशख़्वानी का सिलसिला शुरू होगा जिसको अंजाम देंगे डा. शोहरत जौनपुरी , तनवीर जौनपुरी, एहतेशाम जौनपुरी , फराज़ मेहदी जैदी उसके फ़ौरन बाद मजलिस को ख़िताब करेंगे आली जनाब मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी साहब क़िबला मुज़फ़्फ़नगर बाद खत्म मजलिस अन्जुमन हुसैनिया बलुआघाट जौनपुर नौहाख्वानी करेंगी बनिए मजलिस सैय्यद सकलैन रज़ा जैदी, पेसरान व अज़ीज़ो अकारिब, ख़्वाजा दोस्त, पोस्तीखाना, जौनपुर ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!