रिपोर्ट -अखिलेश सिंह दैनिक मेहंदी
हरदोई।जिले में जब से पुलिस अधीक्षक के रूप में केसी गोस्वामी ने पदभार ग्रहण किया है तब से चाहे अवकाश का दिन रहा हो चाहे कार्य दिवस का इलेक्शन रहा हो चाहे किसी वीआईपी का प्रोग्राम रहा हो ,सब कुछ निपटाने के बाद शाम की गस्त व अपने कार्यालय पर बैठकर फरियादियों की शिकायतों को सुनना अनवरत जारी रखा है। एसपी श्री गोस्वामी प्रतिदिन सुबह समय से कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों , प्रभारी निरीक्षकों व थाना अध्यक्षों को शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश देने के बाद अन्य कार्यों के शुरुआत करते हैं।
इलेक्शन के दौरान चाहे जितनी भी व्यस्तता रही हो अथवा कोई वीआईपी आया हो लेकिन समय मिलते ही वह एक बार अपने कार्यालय पहुंचकर फरियादियों को अवश्य सुनते रहे हैं। इसके अलावा शाम को शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र के किसी भीड़ वाले बाजार में पैदल गस्त कर आम जनमानस से संवाद स्थापित करना भी उनके द्वारा अनवरत चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी उन्होंने अपने कार्यालय पर बैठकर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिम्मेदारों को तत्काल शिकायतों का मानक व गुणवत्ता परक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।