मजलिसे चेहलुम संपन्न हुआ

जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इमाम बारगाह मीर सखावत हुसैन में एक मजलिसे चेहलुम बराये इसाले सवाब मरहूमा नूरुलेंन बेगम बिन्ते-शेख अंसार हुसैन मरहूम का आयोजन संपन्न हुआ इस प्रोग्राम की नेजामत जा़किरे अहलेबैत मौलाना बेलाल हसनैन साहब ने किया मजलिस का आगाज सबसे पहले सोज़ख़्वानी से शुरू किया गया जिसको सैय्यद गौहर अली जै़दी साहब व उनके हमनवा अपने मकसूस अंदाज में पेश किया!

बाद ख़त्म सोज़खानी पेशख़्वानी का सिलसिला शुरू हुआ जिसमे सबसे पहले फराज मेंहदी, एहतेशाम जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी अंत में डा. शोहरत जौनपुरी ने अपने अपने तरन्नुम में कलाम पेश किया उसके फ़ौरन बाद मजलिस को ख़िताब आली जनाब मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैन हुसैनी साहब मुज़फ़्फ़नगर  माँ और इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के जीवन चरित्र पर विस्तार से रौशनी डाली बाद खत्म मजलिस अन्जुमन हुसैनिया नौहाख्वानी किया!

इस प्रोग्राम बनी सैय्यद सकलेन रज़ा ज़ैदी, सैय्यद संजर रज़ा ज़ैदी, सैय्यद सरवर रज़ा ज़ैदी, सैय्यद समीर रज़ा ज़ैदी, सैय्यद शाकिर रज़ा ज़ैदी, सैय्यद साकिब रज़ा ज़ैदी ने आये हुए तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया और मरहूमा के हक़ में सुरेह फातिहा की गुज़ारिश की है!



Post a Comment

Previous Post Next Post