जौनपुर। मछलीशहर एवीएम मशीन से भरी मीनी द्रक को लेकर मचे बवाल के बीच डीएम ने सारी जानकारी दी है। विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के लिए रिज़र्व किये गए अप्रयुक्त ईवीएम मशीन मिनी ट्रक के माध्यम से एआरओ आफिस मुंगराबादशाहपुर से कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में जमा करने के लिए तहसीलदार मछलीशहर वाहन लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय मार्ग से वापस आ रहें थें।
जाम अधिक होने के कारण पुलिस सुरक्षा बल प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा वाहन को विश्वविद्यालय प्रांगण में ले जाय गया जिस पर सपा के प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों द्वारा आपत्ति की गई। जिसके क्रम में उन्हें रिज़र्व ईवीएम मशीनों की सूची उपलब्ध कराते हुए उसका मिलान उन्हें पूर्व में दी गई।
रिज़र्व ईवीएम की सूची से कराया गया जिसपर वे संतुष्ट हुए। तत्पश्चात रिज़र्व ईवीएम के ट्रक को कलेक्ट्रेट भेज कर ईवीएम मशीनों को ईवीएम वेयरहाउस में जमा कराया गया। उक्त के सम्बन्ध में डीएम ने मीडिया से वार्ता करते हुए इस प्रकरण की पूर्ण जानकारी दी। पूरी प्रकिया सपा प्रत्याशी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।