मदरसा इमाम जाफर सादिक में एक बैठक और जनसभा


जौनपुर मदरसा इमाम जाफर सादिक स्कूल में एक बैठक और जनसभा का आयोजन कमेटी की जानिब से ईरान के राष्ट्रपति आयतुल्ला सैय्यद इब्राहिम रईसी,, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल लिलाहियान, तबरेज़ के इमामे जुमा आयतुल्ला सैय्यद मोहम्मद अली आले हाशिम, पूर्वी अज़रबैजान के गर्वनर मालिक रहमती के इसाले सवाब के लिए किया गया है यह जानकारी मौलाना सैय्यद सफ़दर हुसैन जैदी ने जरिये पोस्टर दी है!

Post a Comment

Previous Post Next Post