मतगणना को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला


जौनपुर : 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने 4 जून को होने वाले मतगणना के बारे में जानकारी ली। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है और जनरेटर व इनवर्टर की व्यवस्था भी की गई है। 


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने बताया कि 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर दम से बात की गई है और उनसे पूछा गया कि कितने टेबल बनाए गए हैं। साथी पोस्ट बैलट की गिनती कैसे की जाएगी इसके बारे में जानकारी ली गई। वहीं सपा की कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए मुकदमे को लेकर बात की गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सपा के लोगों पर फर्जी तरीके से मुकदमा कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post