मजलिस-ए-बरसी
बराए इसाले सवाब मरहूम सैय्यद कौसर हुसैन नक़वी इब्ने मरहूम सैय्यद इकबाल हुसैन नक़वी 26 मई 2024 को मुस्तफ़ाबाद ऊंचाहार के अज़ाखाने-ए-अबूतालिब अलैहिस्सलाम मुस्तफ़ाबाद में मुनअक़िद हुई
जिसमें सबसे पहले सोज़ख्वानी जनाब अज़ादार हुसैन साहब ने की मजलिस को खिताब किया आली जनाब मौलाना सैय्यद इन्तिज़ार आब्दी साहब क़िब्ला (इलाहाबाद) ने अपने मकसूस अंदाज़ में फज़याल और मसाएब बयान किया बाद खत्म मजलिस मरहूम के मकान पर नज़रे मौला का इंतेज़ाम किया गया था बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से सुरेह फातिहा की गुजारिश की है!
मरहूम सैय्यद कौसर हुसैन नक़वी इब्ने मरहूम सैय्यद इकबाल हुसैन नक़वी को पढ़ कर इसाल फरमा दे!