जिला प्रशासन के आंकड़ो में फिर अन्तर मिला है



चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। शनिवार को हुए इस चरण के मतदान में कुल 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

जारी आंकड़ों के अनुसार, सुल्तानपुर में 55.63 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51.45 प्रतिशत, फूलपुर में 48.91 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.82 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 61.58 प्रतिशत, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, लालगंज में 54.38, मछलीशहर में 54.49, संतकबीरनगर में 52.57, जौनपुर 55.59 और श्रावस्ती में 52.83 प्रतिशत मतदान हुआ।




चुनाव आयोग के आंकड़े और जिला प्रशासन के आंकड़ो में फिर अन्तर मिला है। उदाहरण के तौर पर जनपद जौनपुर के 73 लोकसभा का मतदान प्रतिशत पहले दिन जिला प्रशासन ने जारी किया उसके अनुसार 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ और मछलीशहर मे 54.43 प्रतिशत हुआ था लेकिन आयोग के जारी आंकड़े में  जौनपुर में 55.59 और मछलीशहर में 54.49 हो गया है। दोनो जगह पर .7 प्रतिशत मतदान बढ़ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post