जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- आरा मार्ग पर सलोनी महिमापुर गांव के पास रविवार की रात किसी समय तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा जाने की वजह से उसे पर सवार युवक की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की नजर जब युवक पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर बृजेश कुमार गुप्ता के मुताबिक आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली अंतर्गत अगेहता गांव निवासी सुजीत कुमार 27 पुत्र स्व राकेश कुमार किसी कार्यवश जौनपुर शहर गया था। जहां से रविवार की रात वह किसी समय वापस अपनी बाइक से लौट रहा था।
संभवत तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने की वजह से जौनपुर- आरा मार्ग पर सलोनी महिमापुर गांव के पास सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। रात की घटना होने की वजह से घायल अवस्था में पड़े सुजीत पर किसी की नजर नहीं पड़ी और उसने दम तोड दिया। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने जब युवक को बाइक सहित गिरा हुआ देखा तो ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव को सूचना दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता फोर्स के साथ पहुच गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की तथा उसके स्वजनों को सूचना दी गई।