आपसी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, पति-पत्नी घायल, मुकदमा दर्ज


मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव में आपसी विवाद में खूब चले लाठी डंडे। सरिया निवासी सर्वजीत सिंह ने अहरौरा थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया की 14 मई को रात्रि 7:30 बजे आपसी विवाद को लेकर घर के सामने मुलायम यादव, धीरज यादव, कमलेश यादव, निवासी सरिया ने मुझे एवं मेरी पत्नी संगीता सिंह को लाठी डंडे व लात मुक्का से मारने पीटने लगे और गाली गुत्ता देते हुए चले गए जिससे हमलोगो को चोट आई। 

थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों ने पति-पत्नी को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिससे काफी चोट आने की वजह से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post