हरदोई। मेहनत-मज़दूरी करने वाले युवक ने गुरुवार की शाम को गांव के बाहर एक नाले के किनारे खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि सुरसा थाने के खुटेहना निवासी अर्जुन के दो बेटे और तीन बेटियां था। 7 बीघा ज़मीन से उसका गुज़र-बसर हो रहा था। गुरुवार को उसके 20 वर्षीय बड़े बेटे अभिषेक ने गांव के बाहर नाले के किनारे नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया। बताते है कि अभिषेक ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की और उसके बाद पिता के साथ हाथ बंटाने लगा।
खाने-कमाने के अलावा बहनों की शादी के लिए कुछ बचत नहीं हो पा रही थी,इसके लिए वह मज़दूरी करने लगा। जैसा कि बताया गया है कि घर-परिवार की उलझन में उलझे अभिषेक ने ऐसा कदम उठाया,फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।