इन्ना लिल लाहे व इन्ना अलैहे राजेऊन
ईरान के राष्ट्रपति आयतुल्ला सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री डाक्टर हुसैन अमीर लिलाहियान, आयतुल्ला सैय्यद मोहम्मद अली आले हाशिम इमामे जुमा तबरेज़, सूबा अज़रबैजान
ईस्ट के गवर्नर मालिक रहमती की शहादत पर इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम व उनके नायब रहबरे मोअज़्ज़म आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली ख़ामेनाई
व उन शोहदा के अहले ख़ाना जो ईरान में हेलिकॉप्टर के हादसे में जहां बहक़ हुए जामे शहादत नोश फरमाया हम बाशिन्दागाने जौनपुर ताज़ियत पेश करते हैं अल्लाह इन शोहदा को ज्वारे मासूमीन अ.स में आला मुक़ाम एनायत फरमाए आमीन
सैय्यद मोहम्मद हसन पूर्व प्रधानाचार्य शिया इंटर कॉलेज व बाशिन्दागाने शीराज़े हिन्द जौनपुर