जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इमाम बारगाह मीर सखावत हुसैन मरहूम मोहल्ला पोस्तीखाना (ख़्वाजा दोस्त), जौनपुर में मजलिस-ए-बरसी मरहूमा उम्मे फरवा बिन्ते डॉ. ज़व्वार हुसैन मरहूम अहलिया एडवोकेट-एस.ए. जैदी 'परवेज़' का आयोजन 13 मोहर्रम यानि 20 जुलाई 2024, बरोज़ सनीचर ब वक्त 8:00 बजे शब में किया गया है!
जिसमे सोज़ख्वानीः जनाब सै. नज़र हसन एडवोकेट मरहूम के हमनवा जनाब सै. मेहदी जैदी जौनपुरी व हमनवा करेंगे उसके फ़ौरन बाद पेशख्वानीः जनाब मेहदी जैदी जौनपुरी जनाब हसरत जौनपुरी, जनाब मुन्तज़िर जौनपुरी अपने अपने मकसूस अंदाज में नज़राने अक़ीदद पेश करेंगे!
मजलिस की खेताब हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. मोहम्मद मेहदी मेहदवी साहब किब्ला आज़मगढ़ करेंगे बाद ख़त्म मजलिस नौहाख्वानी व सीनाज़नीः अंजुमन मज़लूमिया पोस्तीखाना, जौनपुर करेंगी बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश है!