जौनपुर : अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड की कदीम शब्बेदारी इमाम बड़ा कल्लू मरहूम. दिनांक :-10/08/2020 दिन शनिवार समय सब में 7:00 बजे आयोजित की गई है!
इस प्रोग्राम का लाइव कवरेज अमन की शान अज़ादारी, जौनपुरे अज़ा, आईआईएन के साथ अन्य यूट्यूब चैनलो पर गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी किया जायेगा सभी चैनलों के डायरेक्टर ने जनाब मीनू खान साहब और सदर जनाब नजमुल हसन नजमी भाई के साथ साथ तमाम मेम्बरान अंजुमन जाफरिया का दीगर चैनलो ने शुक्रिया अदा किया है और कहाँ की इन्होंने हमें और दीगर चैनलो को यह मौका जरिये पोस्टर दिया इस लिए आप तमाम पाठको से निवेदन है की आप सभी चैनलो को लाइक शेर और सब्सक्राइब जरूर करें!
जिससे जौनपुर की यह एहतिहासिक शब्बेदारी पूरी दुनिया में देखा जाये!