कदीम शब्बेदारी 9 अगस्त 2024 को कोठियाबीर जौनपुर में आयोजित

 


जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोठियाबीर में गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी कदीम शब्बेदारी के 14वें दौर का आयोजन बमुकाम मस्जिद हय्या अला खै़रील अमल में कदीम शब्बेदारी नौ अगस्त को होगी। शब्बेदारी का आगा़ज़ सोज़ख़्वानी से सैय्यद अली काविश व उनके हमनवा करेगे। बाद खत्म सोज़खानी पेशख़्वानी तालिब जौनपुरी व रविश जौनपुरी करेगे। उसके बाद मजलिस को खिताब  करेंगे मौलाना सैय्यद आसिफ अब्बास रिज़वी क़िबला आज़मगढ अपने मकसूस अंदाज में करेंगे। 

बाद खत्म मजलिस मुकामी नौहाख़्वान सैय्यद फराज़ मेंहदी जै़दी बैरूनी नौंहाख़्वान काविश दादूपुरी इलाहाबाद व शहर की मुकामी अंजुमन अजा़ए अहलेबैत, अंजुमन हुसैनिया , अंजुमन सज्जादिया, अंजुमन शम्शीरे हैदरी, अंजुमन असग़रीया,अंजुमन जाफ़री नौहा मातम करेंगी! 

बानिये प्रोग्राम और अहले मोहल्ला ने आप तमाम आज़ादारों से क़सीर तादात में शिरक़त की गुज़ारिश है!


Post a Comment

Previous Post Next Post