इमाम हुसैन अ.स की शहादत मज़लूमों की हिमायत का ऐलान करती हैं मौलाना उरुज हैदर खां

जौनपुर: शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में हुज्जत उल इस्लाम आली जनाब मौलाना उरुज हैदर खां  मुद्दरीस जामिया इमानिया नासिरया अरबी कालेज ने अपने बयान में शहादते हज़रत इमाम हुसैन (अ.स)  विस्तार से रौशनी डाली और बताया की मौला हुसैन की याद में मजलिसे और जुलूसो के माध्यम से अज़ादार मज़लूमों की हिमायत का ऐलान करते हैं !

अज़ादारी मुसलमानों के लिए मज़लूमों की हिमायत का एक सहारा है हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मोहब्बत अजरे रिसालत स.अ.व है मौलाना उरूज हैदर खां ने‌ नमाजे जुमा अदा कराई उसके।बाद‌ नईम हैदर मुन्ने साहब ने। अपने मकसूस अंदाज में नौहाखानी की और तमाम मोमनीन ने मातम किया, शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस साल भी पहली मोहर्रम से 10 मोहर्रम के दरम्यान जो भी जुमा पड़ता है उसमें आए हुए तमाम मोमनीन बाद नमाज़े जुमा नौहा व‌ मातम करके शहीदाने कर्बला की याद मनाते है!

Post a Comment

Previous Post Next Post