चौकी इंचार्ज ने अलम उठाये लोगों से प्रेम पूर्वक तार बचाकर अलम ले जाने की अपील


जौनपुर। शुक्रवार की शाम नगर क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज में हर साल की तरह इस साल भी पाँचवी मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हुआ। 

जुलूस के दौरान ओलंदगंज सरायपोख्ता चौकी पुलिस ने जुलूस के साथ साथ चलकर अलम को तार से बचाते हुए मंजिल तक पहुंचवाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने अलम उठाये हुसैनी अजादारों से प्रेम पूर्वक कहाँ की आप लोग बिजली तार को बचाकर अलम आगे लेकर जाने को कहा 

जुलूस अपने कदीम रास्तो से होता हुआ शांति पूर्वक जुलूस में शिरकत की तमाम अंजुमनो के हमराह संपन्न हुआ । 

बानिये जुलूस ने बताया की मोहल्ला नईगंज में यह पाँचवी मुर्हरम का जुलूस तक़रीबन 64 साल पुराना जुलूस है गत दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्वालटोली में मुहर्रम के जुलूस में अलम को लेकर चल रहे एक युवक को अलम का पंजा बिजली के तार से छू गया जिससे अचानक करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस हरकत में आ गई और प्रदेश पुलिस ने हुसैनी अज़ादारों से अपील की है की अलम को तार से बचाकर निकाले इस बात का ध्यान सभी हुसैनी अज़ादार जरुर दे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post