जौनपुर क्षेत्र के मोहल्ला बाजार में जुलूस 2 सफर का आयोजन किया गया है जिसकी मजलिस ठीक 2:00 बजे दिन में बमुकाम शाही चार अंगुल की मस्जिद, में किया गया है जिसकी निजामत ज़ाकिरे शामें गरीबा जनाब बेलाल हसनैन साहब जौनपुरी अपने मकसूस अंदाज़ में करेंगे l
जिसमे सबसे पहले सोज़ख्वानी शेख रवि हसन मरहूम के हमनवा करेंगे उसके फ़ौरन बाद पेशख्वानी का सिलसिला शुरू होगा जिसे जनाब मेंहदी मिर्जापुरी,जनाब एहतेशाम जौनपुरी,जानब वसीम जौनपुरी,जनाब तालिब जौनपुरीअपने अपने अंदाज में पेश करेंगे उसके बाद मजलिस को ख़िताब करेंगे आली जनाब मौलाना दिलशाद हुसैन खान साहब . किब्ला जौनपुर बाद ख़त्म मजलिस अलमे मुबारक, शबीहे ताबूत व जुल्जनाह बरामद होगा जुलूस के हमराह अंजुमन हैदरिया रजि. कोरापट्टी रहेगी और शहर की तमाम मातमी अंजुमनें नौहा व मातम करती हुई जुलूस को अपने कदीम रास्तो से होता हुआ इमाम बारगाह अकबर मरहूम तक जायेगा उसके बाद एक तकरीर अकबर के इमामबाड़े के पास होंगी जिसे ख़िताब करेंगे आली जनाव मौलाना हसन अकबर खान साहब जौनपुर बाद ख़त्म तकरीर जनाबे सकीना की तुर्बत का इत्तेसाल शाबिहे अलम मुबारक से कराया जायेगा,
इस जुलूस में अजुमन पैग़ामे हुसैनी रजि. तिघरा अंजुमन जुल्फेकारिया रजि बड़ी मस्जिद, अंजुमन सज्जादिया रजि मुफ्ती मुहल्ला,अंजुमन रामशीरे हैदरी रजि. सदर इमामबाड़ा अंजुमन अज़ादारिया बारादुआरिया के साथ साथ नौहाख्वा जनाव कैफी साहब अंजुमन वज़्मे अज़ा कटघरा, अंजुमन दुआए ज़हरा ईरानी आदि रहेगी!
बानिये जुलूस जहीर हसन, समर अब्बास, ज़मन अब्बास व अहले मोहल्ला ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है और कहाँ है की आप तमाम हजरात जुलूस में शिरकत फरमा कर सवाबे दारैन हासिल करें