जौनपुर : नगर क्षेत्र के मोहल्ला कटघरा में बीस सफर का कदीम ऐतिहासिक चेहलुम 26 अगस्त 2024 बरोज़ दोशमंबा सांय 4:00 बजे इमाम चौक मरहूम मिर्ज़ा अबु जाफ़र पर आयोजित किया गया हैं!
जिसमे सबसे पहले सोजख़्वानी के फ़रायज़ को अंजाम देंगे जनाब महताब अली व उनके हमनवां उसके फ़ौरन बाद दूसरी सोजखानी जनाब गौहर अली ज़ैदी करेंगे इस प्रोग्राम की निज़ामत जनाब तालिब रज़ा (शकील) एडवोकेड एवं समाज सेवी अपने मकसूस अंदाज़ में करेंगे मजलिस को खे़ताब फ़रमायेंगे आली जनाब मौलाना सैय्यद सफ़दर हुसैन जै़दी साहब बाद ख़त्म मजलिस शबिहे ताज़िया बरामद होगा जिसकी हमराह शहर की मशहूर व मारूफ़ अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड बलुआघाट रहेगी जुलूस अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ तारापुर से महावीर मंदिर के समीप होता हुआ कटघरा कर्बला तक जायेगा जहा एक तकरीर होंगी जिसे आली जनाब मौलाना हसन अकबर साहब रन्नवी अपने मकसूस अंदाज में कर्बला के शहीदों पर विस्तार से रौशनी डालेंगे बाद ख़त्म तकरीर शाबिहे तुर्बत जनाबे सकीना बरामद होंगी!
इसी सिलसिले की एक मजलिस 19 सफ़र की रात में क़रीब 8 बजे होंगी बाद ख़त्म मजलिस सभी जायरीनो का ताजीये पर नज़र नियाज़ का सिलसिला लगातार जारी रहेगा जो 20 सफर की शाम तक चलता रहेगा ताज़िया करबला दफ़नग़ाह पर पहुंचेगा इस सिलसिले की आखिरी तक़रीर के बाद दफनाया जायेगा सभी ज्यारीन मिट्टी देंगे!
बनिए जुलूस मिर्ज़ा नदीम, मिर्ज़ा अली शाह ,मिर्ज़ा आतिफ़,मिर्ज़ा अली,व मिर्ज़ा हसन, ने आप तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरक़त की गुज़ारिश है.