जौनपुर इमाम बड़ा कल्लू मरहूम की तरहीं कदीम शब्बेदारी 3 अगस्त 2024 को शब में 8:00 बजे


जौनपुर। तंज़ीम -ए - अज़ाए हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी 3 अगस्त को जौनपुर तंज़ीम-ए-अज़ाए हुसैन की आल इंडिया तरही शब्बेदारी का के 26 वे दौर का आयोजन 3 अगस्त शनिवार की रात्रि 8 बजे से इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शुरू होगी। मजलिस को खेताब करेंगे मौलाना सैय्यद मोहम्मद आबिद रिज़वी फतेहपुर सोज़खानी गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवा करेंगे। अंजुमन अकबरी अमरोहा, गुनचए अब्बासिया बाराबंकी, दस्ताए जैनुल एबा रायबरेली, सज्जादिया कोपा गंज मऊ, मासूमीया फैज़ाबाद, हैदरीया अबदुल्लापुर अकबरपुर, जाफ़रिया जलालपुर, अज़ाये हुसैन बनारस के अलावा मशहूर नौहेखवा मुदस्सिर खनवाई नौहा व मातम करेंगे। रविवार की शाम अलविदाई मजलिस मौलाना आबिद आगा नजफी पढ़ेंगे जिसके बाद शबीहे अलम ताबूत व जुल्जन्हा निकाला जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post