जौनपुर । अंजुमन हुसैनिया की ऑल इंडिया ऐतिहासिक तरही शब्बेदारी का 81वां दौर 17 अगस्त शनिवार को रात्रि आठ बजे से मकबूल मंजिल बलुआघाट किला रोड के पास से शुरू होगा। जिसमें सोजखानी सैयद अली काशिफ व शेखअली के हमनवां पढ़ेगें। पेशखानी रूस्तम साबरी इलाहाबाद, हसन आब्दी फतेहपुरी करेगें। मजलिस मौलाना सैयद इमाम हैदर हाल मुकीम कनाडा खेताब करेंगें। बाद खत्म मजलिस शहर की अंजुमनों के अलावा अंजुमन शमीमुल इमाम सिरसी मुरादाबाद, अब्बासिया अहले सुन्नत बड़ागांव कौशांबी, रौनके इस्लाम मुस्तफाबाद जलालपुर, सिपाहे हुसैनी भनौली सादात सुलतानपुर और जवानाने हुसैनी आमिलो मुबारकपुर मऊ नौहा मातम कर कर्बला के सबसे कमसिन जनाबे अली असगर को नजराने अकीदत पेश करेंगी।
अध्यक्ष सकलैन हैदर कंपू व महासचिव मिर्जा जमील ने बताया कि इस बार मिसरे तरह असगर का गम शहीदों में सबसे जुदा रहा, रूस्तम साबरी इलाहाबादी का व सूरते शमशीर असगर की हंसी देखी गई, हसन आब्दी फतेहपुरी द्वारा दी गई है। अलविदाई मजलिस रविवार की सुबह गुलाम रसूल नूरी कश्मीर पढ़ेगंे जिसके बाद शबीहे ताबूत व अलम निकाला जायेगा।