जौनपुर के अंतर्गत स्थित मखदूम शाहअढन में अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड की कदीम शब्बेदारी आज इमाम बड़ा कल्लू मरहूम में शाम 7:00 बजे आयोजित की गई है!
जिसमे मुकामी आठ अन्जुमने के साथ अन्य ज़िलों की अन्जुमने तशरीफ़ ला रही है इस प्रोग्राम का लाइव कवरेज अमन की शान अज़ादारी, जौनपुरे अज़ा,आईआईएन के साथ अन्य यूट्यूब चैनलो पर गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी किया जायेगा!