जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारा दुआरिया में गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी चौथे मंगल की मजलिस का आयोजन दिनांक - 13 अगस्त 2024 को सब में 8:00 बजे मुनाकिद की गई है जिसमे सबसे पहले सोज खानी को अंजाम देंगे जनाब सैय्यद गौहर अली ज़ैदी और उनके हमनाव उसके बाद पेशखानी होंगी जिसमे सभी शोहरा अपने अपने अंदाज़ में मंजुमे नज़राने अक़ीदत पेश करेंगे उसके बाद मजलिस को ख़िताब फरमाएंगे आली जनाब मौलाना सैय्यद सफ़दर हुसैन ज़ैदी साहब बाद ख़त्म मजलिस अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुआ जौनपुर नौहा मातम करेंगी!
बानिये मजलिस जनाब जमाल हसनैन नसीम व उनके पेशरान के साथ साथ तमाम अज़ीज़ अकरीब ने तमाम मोम नीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश की है!