चौथे मंगल की मजलिस संपन्न हुई

जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया में गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी चौथे मंगल की मजलिस का आयोजन  सब में 9:00 बजे  किया गया जिसमे सबसे पहले सोजखानी के फरायाज को अंजाम दिया सैय्यद गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनाव ने बाद ख़त्म सोजखानी पेशखानी का सिलसिला शुरू हुआ 

जिसमे वसी करंजावी, तनवीर जौनपुरी,शहंशाह जौनपुरी आदि शोहरा ने अपने मकसूस अंदाज में मंजुमे नजराने अक़ीदत पेश किया बाद खत्म पेशखानी मजलिस को ख़िताब किया आली जनाब मौलाना सैय्यद सफ़दर हुसैन ज़ैदी साहब ने अपने मकसूस अंदाज में फज़याल और मसाएब बयान किया उन्होंने ने कर्बला में इमाम हुसैन की शहदत पर विस्तार से रौशनी डाली और मौला अब्बास व जनाबे सकीना पर मशएब पड़ कर मजलिस को खत्म किया उसके बाद बाद अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुआ जौनपुर ने मरहूम कमर जौनपुरी के कलाम पढ़े और नौहा मातम किया !


बानिये मजलिस जनाब जमाल हसनैन नसीम व उनके पेशरान ने आये हुए तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया!

Post a Comment

Previous Post Next Post