कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष व समाज सेवी परवेज हसन की विधुत विभाग से अपील

जौनपुर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला बाजार भुआ में स्थित मरहूम इस्लाम के चौक पर बिजली विभाग द्वारा जितने खंबे लगे थे उसका सर्वे  पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी  व वरिष्ठ समाज सेवी परवेज हसन द्रारा किया गया उन्होंने अपने बयान में बताया की इस्लामिक महीना सफर का यानि चेहलुम की 18 तारीख को इस्लाम की चौक पर ताजिया रखा जाता है जिसमें तक़रीबन 15 से 20 हज़ार लोग इकट्ठा होते है!

यादि उसे दिन बिजली विभाग द्रारा लगाये गए बिजली के खाम्बो किसी भी प्रकार की घटना खंभा गिरने की वजह से होती है वह हमारी कौम के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा तमाम आवाम हमारी जो जेयारत के लिए आयेंगे वह हताहत हो जायेगी जिसे कताई बर्दाश्त  नहीं किया जायेगा!

वरिष्ठ नेता परवेज हसन ने बिजली विभाग को अग्रिम अपने बयान के जरिये अवगत करना चाहा है की अभी वक्त है विधुत विभाग समय के अन्दर खाम्बो की मरम्मत करा दे अन्यथा किसी प्रकार की अगर कैजुअल्टी होती है इसके जिम्मेदार सीधे-सीधे विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की होगी मलिक ना करे इस तरह की घटना घटित न हो शिया कौम और क्षेत्र के नागरिक की विधुत विभाग से अपील की गत दिनों जिस तरह 25 मोहर्रम को घटना हुई है उस तरह दुबारा न हो सके ने 


इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी और हम लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे! 


Post a Comment

Previous Post Next Post