जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया के इमाम बड़ा बड़ा घर में गुलिस्ता सालों की तरह इस साल भी 15 सफर 21 अगस्त 2024 को सब में 8:00 जेरे सरपरसती अंजुमन अज़ादारिया द्वारा शब्बेदारी का आयोजित की गई जिसमे 11 अंजुमनो ने शिरकत किया जिसमे सबसे पहले सोज़खानी को अंजाम सैय्यद शबाब हैदर व उनके हमनवा ने किया उसके बाद पेशखानी हुई जिसे फरमान जौनपुरी,शहंशाह जौनपुरी अपने अपने अंदाज में मंजुमे नजराने अक़ीदत पेश किया उसके बाद मजलिस को ख़िताब आली जनाब मौलाना आरिफ साहब क़िबला सुल्तानपुर ने फज़याल व मसाएब बयान किये बाद ख़तम मजलिस तमाम अंजुमनो ने नौहा मातम किया
अलबेदाई मजलिस की तकरीर जनाब मुन्तज़िर साहब ने अपने मकसूस अंदाज में जनाबे सकीना के जीवन चरित्र पर विस्तार से रौशनी डाली बताया की यतिमी किसे कहते हैं बाद ख़तम तकरीर शाबिहे अलम मुबारक और ताबूत जनाबे सकीना बरामद हुआ और या सकीना या अब्बास की सदा बुलंद होने लगी!
उक्त अवसर पर सपा नेता अफरोज हुसैनी, कांग्रेस नेता समर नाज़िम रिज़वी, ख़ातिबे शामें गरीबा जनाब बेलाल हसनैन, खुशनुद, सैय्यद दानिश हुसैन, सैफ, साहबजादे, संजय, मैनु, अज़ादार इलेक्टनिक, शकील, सैय्यद आमीर हसन, शाबिहुल हसन, ज़ैगाम, मीसम, शेरू, वफादार,आदि लोग उपस्थित रहे!