जौनपुर। मजलिसे चेहलुम मरहूम सैय्यद नियाज़ अहमद इब्ने सैय्यद मुख़्तार हुसैन मरहूम इमाम बड़ा मिर्ज़ा रियायत हुसैन मोहल्ला कटघरा जौनपुर में आज सुबह 10 बजे आयोजित की गई है जिस मजलिस को ख़िताब करेंगे आली जनाब मौलाना ज़ीशान हैदर साहब क़िबला मुम्बई बाद खत्म मजलिस अंजुमन बज्में अज़ा कटघरा जौनपुर
मजलिसे चेहलुम
वहीं नगर के मुफ्ती हाउस में मौलाना तनवीर हैदर खान के पिता मरहूम अली अहमद खां कंबर जौनपुरी के चालीसवें की मजलिस रविवार की सुबह दस बजे शुरू होगी। मजलिस को खेताब करेगें सैयद अबुल कासिम रिजवी, अध्यक्ष ओलेमा काउंसिल आष्ट्रेलिया। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां पढ़ेगें। अंजुमन गुलशने इस्लाम नौहाखानी व सीनाजनी करेगी
पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के वालिद मरहूम अलहाज सैयद सादिक मेंहदी कर्बलाई की आज सब में आठ बजे मकबूल मंजिल बलुआघाट में आयोजित होगी। जिस मजलिस को खेताब करेगें मौलाना सैयद अजादार हुसैन दिल्ली। सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां करेगें। पेशखानी मिर्जापुरी व हसन फतेहपुरी क रेगें। अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करेगी।