शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी ने लबनान में शहीद हुए शिया रहनुमा सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर शोक व्यक्त किया है और कहा की जो लोग करबला की पैरवी करते है उनके लिए शहादत मीरास है वह शहादत से नहीं भागते!
मौलाना ने कहा नसरुल्लाह की शहादत मजलूमों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि हसन नसरुल्लाह ने हमेशा मजलूम की हिमायत में आवाज़ बलंद की है। जिस तरीके से सैहूनी ताकतों ने मिलकर हसन नसरुल्लाह को शहीद किया है यह इंतेहाई निंदनीय है।