शहीद हसन नसरल्लाह की शहादत पर निकाला गया कैंडल जूलूस

जौनपुर। जनपद के बिसवा, अर्जनपुर, रूधौली, कलापुर तमाम गांवो  के लोग शामिल थे हसन नसरुल्ला की शहादत पर 300 मीटर तक की दूरी तय कर के कैंडल मार्च में हसन नसरुल्लाह जिंदा जिंदाबाद इजराइल मुर्दाबाद और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाएं गए

जिसमे मुख्य रूप से शिरकत करने वाले लोगों में इमामे जुमा मौलाना मिसम, एहसान हैदर ,नफीस हैदर, मौलाना रज़ी बिस्वानी ,और तमाम लोग जुलूस में शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post