ताजीयती जलसा एवं मजलिस संपन्न



जौनपुर। नगर क्षेत्रके मोहल्ला बलुआघाट में अंजुमन हुसैनिया और मोहल्ले वासियों की जानिब से ताजीयती जलसे एवं मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे  हसन नसरुल्ला की शहादत और उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से रौशनी डाली जिसमे मौलाना मेराज हैदर, असलम नकवी, शोहरत जौनपुर और दीगर मौलाना एवं ख़ातिब ने अपने अपने अंदाज़ में तज़ीयत पेश की जुलूस में शिरकत किये हुए मोमनीन की शादा बुलंद रही जिसमे नारे लगे 

शहीद हसन नसरुल्लाह जिंदा जिंदाबाद इजराइल और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाएं गए

मजलिस को ख़िताब किया आली जनाब मौलाना फज़ले मुमताज़ साहब ने उन्होंने भी उन्होंने भी अपने अंदाज़ में शहीद हसन नासरुल्लाह के जीवन चरित्र बयान किया और कहा की शहीद कभी मरता नहीं बस इस दुनिया से दूसरी दुनिया में चला जाता है! 

https://www.youtube.com/live/sVTGjyJ6qFk?si=HAvIpucE9ZkLCJa2



Post a Comment

Previous Post Next Post