मजलिसे तरहीम डॉ रईस अहमद जैदी 26 अक्टूबर-2024 सब में आठ बजे बमुकाम इमाम बड़ा कल्लू मरहूम

मौजूए मजलिस अजाए हुसैन अलैहिस्सलाम और हमारी जिम्मेदारियां

जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह अढन में स्थित मरकजी इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में मजलिसे तरहीम बराये इसाले सवाब मरहूम डॉक्टर रईस अहमद जैदी इब्ने सैय्यद इरशाद हुसैन मरहूम और मरहूमा उम्में शबाब बिनते सैय्यद हबीब हसन मरहूम बतारीख 26 अक्टूबर 2024 दिन 

सर्नीचर (शनिवार) सब में 8:00 बजे आयोजित किया गया है  जिसमें सबसे पहले सोजख्वानी को अंजाम देंगे सैय्यद अब्बास काजमी साहब व उनके हमनवा उसके फौरन बाद पेशख्वानी का सिलसिला शुरु होगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर जनाब एहतेशाम जौनपुरी साहब और जनाब राहिब जौनपुरी साहब अपने मख्सूस अंदाज में मंजुमे नजराने अकीदत पेश करेंगे उसके फ़ौरन बाद मजलिस को खेताब करेंगे हुज्जतुल इस्लाम अली जनाब मौलाना कमर अब्बास खान साहब किबला लखनऊ अपने मख्सूस अंदाज में फ़जायल और मसाय्यब बयान करेंगे बाद खत्म मजलिस अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढन जौनपुर नौहां मातम करेगी!

बनिए मजलिस शुहेब जैदी , सुहेल जैदी , दुख्तरान मोहल्ला आलम खा सदर जौनपुर ने तमाम मोमनीन से मजलिस में ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत गुजारिश की है!


Post a Comment

Previous Post Next Post