मजालिसे फ़ातेमी का आयोजन-4,5,6 दिसम्बर 2024

 


Live Covrej By-Aman Ki Shaan Azadari 

जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा में स्थित मदरसा जामिआ ईमानिया नासिरिया अरबी कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी मजलिसे फ़ातेमी का आयोजन दिनांक-4,5,6 दिसम्बर 2024 को किया गया है जिसका यह (20वां)बिस्वास दौर है!

               मौलाना महमूदुल हसन खा मरहूम प्रिंसिपल 

यह तीन रोज़ा मज़ालिसे अज़ा यानि प्रोग्राम के संस्थापक शहर जौनपुर के इमामे जुमा और मादरसे के प्रिंसिपल मरहूम मौलाना महमूदुल हसन खा साहब प्रिंसिपल थे उनके इन्तेकाल के बाद इस जिम्मेदारी को उनके पुत्र और मादरसे के वर्त्तमान प्रिंसिपल शहर जौनपुर शिया समुदाय के इमामे जुमा मौलाना महफूजुल हसन खा साहब बखूबी अंजाम दे रहें उनकी शहर जौनपुर वासियों के साथ  साथ आस पास के अन्य जनपदों के तमाम मोमनीन से गुजारिश है की इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत करके इस प्रोग्राम को और कामयाबी बनाये हैं !


इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना,ज़ाकिर ख़ातिब,शायर तसरीफ ला रहे है यह प्रोग्राम तीन दिन लगातार चलेगा!


Post a Comment

Previous Post Next Post