जानिए आतंकवाद क्या है - एस.एन.लाल


आतंकवाद को हम अगर हिन्दुस्तान के परिपेक्ष में देखेंगे...यानि हिन्दी और हिन्दवासियों की नज़र से...., तो आतंकवाद से धर्म और मज़हब का कोई रिश्ता नही....! ये बात यू समझे....! आतंकवाद शब्द में न ‘मुसलमानों’ का ‘म’ आता है, न ‘हिन्दूओं’ का ‘ह’, न ‘सिखों’ का ‘स’ और न ‘ईसाइयों’ का ई आता है। जो कोई भी आतंकवाद को धर्म - मज़हब से जोड़ता है, सही में वही आतंकवादी है, वह चाहे किसी भी धर्म का क्यों न हो..., अगर हम धर्म-मज़हब के नाम पर किसी एक को अकेला पाकर मारे या 1000 हज़ार को मारे, तो वह आतंकवाद की श्रेणी में ही आयेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post