मजलिसे अज़ा मरहूमा राना यसमीन 22 नवम्बर सब में आठ बजे इमाम बड़ा कल्लू मरहूम में आयोजित


जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह अढन में स्थित मरकजी इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में मजलिसे अजा बराये इसाले सवाब मरहूमा राना यासमीन बिन्ते एडवोकेट फ़क़ीर हुसैन मरहूम  बतारीख 22 नवम्बर 2024 बरोज जुमा सब में 8:00 बजे आयोजित किया गया है !

जिसमें सबसे पहले सोजख्वानी को अंजाम देंगे सैय्यद समर रज़ा ज़ैदी साहब व उनके हमनवा उसके फौरन बाद पेशख्वानी का सिलसिला शुरु होगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर जनाब एहतेशाम जौनपुरी साहब और जनाब हसरत जौनपुरी साहब अपने मख्सूस अंदाज में मंजुमे नजराने अकीदत पेश करेंगे उसके फ़ौरन बाद मजलिस को खेताब करेंगे हुज्जतुल इस्लाम अली जनाब मौलाना सैय्यद आबिद रज़ा रिजवी साहब किबला इमामे जुमा फतेहपुर अपने मख्सूस अंदाज में फ़जायल और मसाय्यब बयान करेंगे बाद खत्म मजलिस अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढन जौनपुर नौहां मातम करेगी!

बनिए मजलिस तहसीन शाहिद , अंजुम सईद ,अहमर शहाब एमन मिंटो व अन्य ने तमाम मोमनीन से मजलिस में ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत गुजारिश की है!


Post a Comment

Previous Post Next Post