मरहूम सैय्यद ज़फर अब्बास ज़ैदी की मजलिसे बरसी कल


जौनपुर मरहूम सैय्यद ज़फर अब्बास ज़ैदी इब्ने सैय्यद गुलाम अब्बास ज़ैदी मरहूम की मजलिसे बरसी का आयोजन 10 नवम्बर 2024 समय सुबह 10 बजे आज़खाना शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुआ इस्लाम चौक होंगी जिसमे निज़ामत जनाब बेलाल हसनैन साहब करेंगे मजलिस में सबसे पहले सोज़ख़्वानी  को अंजाम देंगे जनाब डॉक्टर एबाद साहब व उनके हमनवा करेंगे उसके फ़ौरन बाद पेशख़्वानी  का सिलसिला शुरू होगा जिसमे जनाब एहतेशाम जौनपुरी,जनाब तनवीर जौनपुरी ,जनाब मेहदी मिर्जापुरी अपने मकसूस अंदाज में मंजुमे नजराने अक़ीदत पेश करेंगे उसके बाद मजलिस की ख़िताबत  आली जनाब मौलाना सैय्यद काज़िम मेहदी उरूज साहब किबला अपने अंदाज में फजयाल व मसाएब बयान करेंगे बाद खत्म मजलिस अंजुमन नौहा मातम करेंगी बनिए मजलिस ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की गुजारिश है!

Post a Comment

Previous Post Next Post