वक्फ दरगाह आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा मे 22 मई से सालाना मजलिस यानि मखसूसी

डा मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन 

बिजनौर दरगाह आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की चार रोज़ा सालाना मजलिस 22, मई 2025 से शुरू होंगी। यह जानकारी चैयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन सैय्यद अली ज़ैदी ने आफताब ए शरीयत मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब क़िबला लखनऊ की कयाएदत और अपनी अध्यक्षता में माह मई की 22,23,24,एवं 25 मई 2025 तक आयोजित किया गया है। जिसमें सुल्तानुज़ जा़केरीन आली जनाब मौलाना डा मिर्ज़ा शफीक हुसैन शफ़क साहब क़िबला कोर्डिनेटर की निगरानी में दरगाह परिसर में सालाना मजलिसों की तैयारियों के सम्बन्ध में चेयरमैन अली ज़ैदी ने तमाम व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की जिस पर मैनेजमेंट द्रारा विचार विमर्श किया गया और होने वाली सालाना मजालिस यानि मखसूसी मजलिसो के दौरान  दुर दराज से मजालिस की जाकिरी के लिए आने वाले उलेमा हज़रात व ज़ाकिरीन हज़रात के साथ साथ जा़यरीन के ठहरने और उन्हें ज़ियारत के दौरान जरुरत से संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पहले ठीक कराने के लिए चेयरमैन ने हिदायत दी है की समय रहते जिला प्रशासन स्तर पर समस्त तैयारी पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post